पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहला फैसला किसानों के लिए लिया। पीएम मोदी ने सबसे पहले पीएम किसान योजना की फाइल पर हस्ताक्षर किए। यानी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पास हो गई है। इसके साथ ही पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी होने की तारीख पता चल गई है। यह किस्त 18 जून को जारी होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून के काशी दौरे पर देशभर को हजारों करोड़ की सौगात देंगे। काशी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम बटन दबाकर देशभर के 9.3 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की यह सबसे पहली परियोजना है।
मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद किसानो के लिए एक बड़ी सौगात होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मीडिया से बात करते वक्त इसकी जानकारी दी है। शिवराज ने यह भी बताया है कि यह भव्य कार्यक्रम वाराणसी की धरती पर होगा और पीएम नरेन्द्र मोदी खुद मौजूद रहेंगे। सीएम आदित्य योगी नाथ सहित कई अन्य नेता और गणमान्य नागरिक भी खासतौर पर मौजूद रहेंगे। वाराणसी पीएम मोदी का लोकसभा सीट भी है और जीत हासिल करने के बाद पहली बार वो आम जनता से रूबरू भी होंगे।