केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने केदारनाथ में फंसे यात्रियों का फोन पर पूछा हाल, मदद का दिया आश्वासन


Image Credit : X

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केदारनाथ में फंसे मध्य प्रदेश के लोगों से फोन पर बात की। उनका हाल जानने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री फुष्कर सिंह धामी के लगातार संपर्क में हैं। तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र के बदरवास इलाके में रहने वाले 60 लोग धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ गए थे।

केदारनाथ में बादल फटने की घटना के बाद सभी यात्री फंस गए थे। उत्तराखंड सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि अभी भी एमपी के 11 यात्री फंसे हुए हैं। 

इसी बीच इस प्राकृतिक आपदा के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोन पर यात्रियों का हाल-चाल पूछा। केंद्रीय मंत्री ने गोपाल नाम के एक व्यक्ति से बात की जो धार्मिक यात्रा पर निकले एक समूह का हिस्सा था। उन्होंने फोन पर यात्रियों को कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। हर पल पर नजर रखी जा रही है। फोन पर बातचीत के दौरान केदारनाथ में फंसे लोगों ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। बातचीत के दौरान सिंधिया ने केदारनाथ में फंसे लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे उन्हें सीधे कॉल भी कर सकते है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का केदारनाथ में फंसे लोगों से बातचीत के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों से कहा कि जब तक सभी लोग सुरक्षित बाहर नहीं निकल जाते तब तक वे पूरी सावधानी बरतते रहें।