लाड़ली बहनों के खाते में आए ₹ 1250 , CM ने सिंगल क्लिक से भेजी मई की किश्त


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहन के खाते में एक क्लिक में 1250 रुपए ट्रांसफर किए, इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के साथ बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी ट्रांसफर की गई..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम से महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की मई माह की 1250 रुपए की किस्त ट्रांसफर की। 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों एवं बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की राशि का हस्तांतरण भी सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी खुर्द और मझौली में आयोजित कार्यक्रम में सीधी जिले को 180.24 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। सीएम यादव ने सीधी खुर्द में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 9252.9 लाख रुपये लागत के 63 विकास कार्यो का शिलान्यास तथा 1940.43 लाख रुपये लागत के 21 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

Image

कार्यक्रम में 2020.94 लाख रुपये लागत के म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 16 कार्यो का, 4963 लाख रूपये लागत के नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग के 9 कार्यों का, 598.61 लाख रुपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 3 कार्यो का, 1260.82 लाख रुपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन सड़क के 3 कार्यो का, 83.10 लाख रुपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 6 कार्यो का, 246.23 लाख रुपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 20 कार्यों का एवं 80.20 लाख रुपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 6 कार्यों का शिलान्यास किया गया।