बिहार की NDA सरकार में नीतीश कुमार सहित 9 नाम मंत्रिमंडल में शामिल! जानिए, कौन बनेगा मंत्री?


स्टोरी हाइलाइट्स

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ी सियासी उठापटक हुई है. नीतीश कुमार ने सूबे के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. इस्तीफ़े के बाद नीतीश कुमार आज शाम तक ही नई एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Bihar Politics: बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही राज्य में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है. सबसे पहले जेडीयू विधायकों की बैठक के बाद नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे.

नीतीश कुमार का यह कदम आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इसके सूत्रधार खुद नीतीश ही थे. बिहार में नई एनडीए सरकार बनाने के लिए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सभी विधायकों ने अपना नेता चुना. इस बैठक के बाद दूसरी बार नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

इस दौरान उनके साथ एनडीए के तमाम विधायक भी राजभवन में मौजूद रहें. राजभवन पहुंचने के बाद नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन के विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा. इस समर्थन पत्र में 128 विधायकों के हस्ताक्षर हैं, जिसमें बीजेपी के 78 विधायक, जेडीयू के 45 विधायक, हम (HAM) के चार विधायक और एक निर्दलीय विधायक के हस्ताक्षर शामिल हैं.

नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू

इस बीच नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां भी शुरू हो गई है. नीतीश कुमार आज करीब पांच बजे नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बिहार की नई एनडीए सरकार में मंत्रियों के नामों पर भी मुहर लग गई है. इस गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. वहीं, बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है.

बिहार की इस नई एनडीए सरकार में पहले मंत्रिमंडल की भी घोषणा हो गई है. जिसमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रेम कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार और ‘हम’ के संतोष कुमार सुमन के अलावा निर्दलीय विधायक सुमित सिंह का नाम शामिल है.

यानी, कुल मिलाकर इस पहले मंत्रिमंडल के नए समीकरण में नीतीश कुमार को छोड़कर जेडीयू से तीन मंत्री बनाये गए है. वहीं, तीन मंत्री बीजेपी से भी रहेंगे. इसके अलावा एनडीए में शामिल 'हम' को भी जगह मिली है और एकमात्र निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.

करीब 5 बजे नीतीश कुमार के साथ 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे. इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है. इस नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नेताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है. अब जल्द ही नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.