छिन्दवाड़ा के तामिया में नेचुरोपैथी रिसोर्ट बनाने पर दिया 92 लाख का अनुदान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

छिन्दवाड़ा जिले के तामिया में सेरेन्डीपिटी लेक एण्ड रिसोर्ट्स प्रालि नागपुर महाराष्ट्र को आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी रिसार्ट बनाने पर 92 लाख 10 हजार 464 रुपये पूंजीगत अनुदान का भुगतान किया गया है..!!

भोपाल: पर्यटन विभाग के अनुसार, छिन्दवाड़ा जिले के तामिया में सेरेन्डीपिटी लेक एण्ड रिसोर्ट्स प्रालि नागपुर महाराष्ट्र को आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी रिसार्ट बनाने पर 92 लाख 10 हजार 464 रुपये पूंजीगत अनुदान का भुगतान किया गया है। इस रिसोर्ट की लागत 5 करोड़ 76 लाख 36 हजार रुपये है। 

इसी प्रकार, पेंच टाईगर रिट्रीट प्रालि नागपुर को पेंच में 6 करोड़ 54 लाख 75 हजार 507 रुपये की लागत से मिनी रिसोर्ट बनाने पर 50 लाख रुपयों का पूंजीगत अनुदान भुगतान किया गया है।