मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ एवं अमले का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिए गए निर्देशों में कलेक्टर ने कहा कि सभी बीएलओ तथा सहयोगी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसी भी कर्मचारी को कार्य के दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो और निर्वाचन प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न हो..!!

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अलीराजपुर नीतू माथुर के निर्देशन पर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में जुटे बीएलओ एवं अन्य जमीनी अमले का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कलेक्टर माथुर ने निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मचारियों को तनावमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, जिससे वे निर्विघ्न रूप से अपना कार्य कर सकें।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिए गए निर्देशों में कलेक्टर ने कहा कि सभी बीएलओ तथा सहयोगी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसी भी कर्मचारी को कार्य के दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो और निर्वाचन प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कर्मचारियों के सामान्य स्वास्थ्य, रक्तचाप, शुगर स्तर तथा अन्य आवश्यक पैरामीटर की जांच की गई।