सिंचाई परियोजना में वृक्षारोपण एवं खरीदी में घोटाले पर तीन वन अधिकारियों के खिलाफ जांच जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मामले में रेंजर ढाना देवेश गौतम, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर ढाना अशोक मिश्रा, ढाना के तत्कालीन वनपाल रामकुमार वैद्य तथा वनरक्षक आशीष गुप्ता के खिलाफ जांच खत्म कर उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया है..!!

भोपाल: प्रदेश के दक्षिण सागर वनमंडल के अंतर्गत परिक्षेत्र ढाना एवं देवरी में बीना बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना अंतर्गत कराये गये वृक्षारोपण एवं सामग्री खरीदी में अनियमितता होने पर तीन वन अधिकारियों के खिलाफ अभी भी जांच जारी है। इनमें शामिल हैं : दक्षिण सागर वनमंडल के तत्कालीन डीएफओ नवीन गर्ग, एसीएफ देवरी प्रमोद सिंह तथा तत्कालीन देवरी रेंजर तुलसीराम भलावी।

इस मामले में रेंजर ढाना देवेश गौतम, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर ढाना अशोक मिश्रा, ढाना के तत्कालीन वनपाल रामकुमार वैद्य तथा वनरक्षक आशीष गुप्ता के खिलाफ जांच खत्म कर उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया है क्योंकि इनके खिलाफ अनियमितता के प्रमाण नहीं मिल पाये हैं। देवरी रेंज के तत्कालीन वनपाल अनिल पटैरिया को इस मामले में दोषी पाया गया तथा उससे 9 लाख 67 हजार 186 रुपये की वसूली की जा चुकी है।