छतरपुर में पर्यटन विकास हेतु निजी निवेशकों को 7 करोड़ का अनुदान दिया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

छतरपुर जिले में पर्यटन विकास हेतु निवेश पर विगत सात वर्षों में कुल 6 करोड़ 80 लाख 76 हजार 982 रुपयों का पूंजीगत अनुदान दिया गया है..!!

भोपाल: पर्यटन विभाग के अनुसार, प्रदेश के बाहर निवेशकों को छतरपुर जिले में पर्यटन विकास हेतु निवेश पर विगत सात वर्षों में कुल 6 करोड़ 80 लाख 76 हजार 982 रुपयों का पूंजीगत अनुदान दिया गया है। इसमें एसबीडब्ल्यु उद्योग लिमिटेड कानपुर उप्र को तेन्दूलीफ जंगल रिसोर्ट छतरपुर निर्माण हेतु 3 करोड़ 14 लाख 68 हजार 346 रुपये अनुदान के रुप में भुगतान किया गया जबकि इस रिसोर्ट को बनाने की लागत 15 करोड़ 98 लाख 48 हजार 99 रुपये है। 

इसी प्रकार, मेसर्स जेएमके हास्पिटेलिटी झांसी उप्र को होटल चंदेला खजुराहो के जीर्णोध्दार हेतु 3 करोड़ 66 लाख 8 हजार 636 रुपये अनुदान भुगतान किया गया जबकि इस परियोजना की लागत 91 करोड़ 43 लाख 39 हजार 258 रुपये रही।