अयोध्या: गर्भगृह में रखी जाएगी MP में बनी चांदी की झाड़ू, जानिये क्यों है बेहद ख़ास


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

एक हजार 751 ग्राम की इस झाड़ू की कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये..!!

मध्यप्रदेश के बैतूल का मांग मातंग समाज भगवान श्री राम लला के अभिषेक के मौके पर चांदी की झाड़ू अयोध्या भेज रहा है। इंदौर में 11 दिन में तैयार चांदी की झाड़ू बैतूल पहुंच गई है और 20 जनवरी को शोभायात्रा के बाद इसे अयोध्या भेजा जाएगा। 

बैतूल के मांग मातंग समाज ने देशभर में अपने समुदायों की मदद से ढाई किलो चांदी से झाड़ू बनाई है। समाज का दावा है कि यह चांदी की झाड़ू दुनिया की पहली झाड़ू है। उन्होंने श्री राम मंदिर ट्रस्ट से इस झाड़ू को गर्भगृह में श्री राम लला के चरणों में रखने का अनुरोध किया है। चांदी की झाड़ू का नाम 'शबरी' है।

दरअसल देश की ओर से भगवान श्री राम के जीवन से जुड़ी कुछ सामग्री उपहार स्वरूप भेजी जा रही है। बैतूल के इस अनोखे तोहफे के बारे में माना जाता है कि छिंद कांटों से बनी झाड़ू इस समुदाय की आजीविका का साधन है, इसलिए उन्होंने भगवान को चांदी की झाड़ू भेंट करने का फैसला किया। एक हजार 751 ग्राम की इस झाड़ू की कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये है।