भोपाल: मप्र स्थाई कर्मी कल्याण संघ के प्रातांध्यक्ष शारदा सिंह परिहार ने वन मुख्यालय जाकर वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रबंधन पर आरोप लगाया कि आमानाला हाथी कैम्प में कोई जिम्मेदार अधिकारी, विशेषज्ञ उपस्थित नहीं था और सुरक्षा श्रमिक नागेन्द्र सिंह को अष्टम नामक मद मस्त हाथी की देखरेख सौंप दी गई और गत 29 मार्च को इस हाथी के हमले से उक्त श्रमिक की मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद भी घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया और विलम्ब से चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई लेकिन तब तक श्रमिक की मृत्यु हो गई थी। परिहार ने ज्ञापन में मांग की कि मृतक श्रमिक को शहीद का दर्जा दिया जाये और उसके आश्रित को विशेष प्रकरण मानकर अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये, हाथी की देखरेख कराने के पूर्व श्रमिकों एवं स्थाई कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाये, इनका बीमा कराया जाये तथा हाथी की देखरेख में 24 घण्टे तक नहीं लगाया जाये। परिहार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।