भोपाल: प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी मामले में गाँधीनगर पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर आदेश


स्टोरी हाइलाइट्स

गांधीनगर पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर आदेश जारी किए। गांधीनगर पुलिस ने ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन को भी पत्र भेजा है। बता दें कि.....

प्लेन हाईजैक करने की धमकी का मामला गांधीनगर पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर आदेश जारी किए। गांधीनगर पुलिस ने ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन को भी पत्र भेजा है। बता दें कि, वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल की मदद से मुख्य आरोपी ने फोन लगा कर धमकी दी थी ATCM एयरपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोलर मैनेजर को प्लेन हाईजैक करने और बम से उड़ाने की धमकी दी थी। बता दें कि, राजा भोज एयरपोर्ट पर 8 जून 2021 को अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर को फोन आया कि आज भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट से विमान को हाईजैक कर लिया जाएगा। अगर आप रोक सकें तो रोकें। फोन 8 जून 2021 को शाम पांच बजे एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर धर्मराज वर्मा के पास धमकी भरा फोन आया। वर्मा ने तत्काल इसकी सूचना सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट और हवाईअड्डा सुरक्षा प्रभारी मानसिंह को दी। पूरे मामले की सूचना गांधीनगर पुलिस को भी दी गई। कुछ ही देर बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने उसी मोबाइल नंबर पर कॉल की और मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। देर रात तक मोबाइल बंद था। सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में मोबाइल नंबर उज्जवल जैन के नाम दर्ज किया गया है। उसका पता भोपाल का है लेकिन मोबाइल कॉल शुजालपुर से किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।