पश्चिम बंगाल में ED का बड़ा एक्शन! ममता सरकार के दो मंत्रियों के ठिकानों पर छापेमारी, जानिए पूरा मामला


स्टोरी हाइलाइट्स

ED Raids: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने आज सुबह टीएमसी के दो नेताओं के ठिकानों पर छापे मारे है. दोनों ही नेता पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री है.

ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय (ED) यानी ईडी ने आज एक बार फिर पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने आज सुबह टीएमसी के दो नेताओं के ठिकानों पर छापे मारे है. जिसमें टीएमसी के नेता और ममता सरकार में मंत्री सुजीत बोस और तापस रॉय के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

सुबह से ही ईडी की छापेमारी जारी-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नगर निगम भर्ती घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी जारी है. दरअसल, इसी मामले में तापस रॉय और सुजीत बोस के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है. इससे पहले उत्तर दमदम नगर निगम के पूर्व चेयरमैन रह चुके सुबोध चक्रवर्ती के घर पर भी छापेमारी की गई थी.

यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है, जब बीते दिनों टीएमसी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी नेता शेख के आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों पर हमला हुआ था, जिसमें कुछ अधिकारी घायल हो गए थे, जिसके बाद सियासत गरमा गई थी.

ईडी ने दर्ज की शिकायत-

अधिकारियों पर हमले के बाद ईडी ने पश्चिम बंगाल में भी शिकायत दर्ज की और कहा कि हमलावरों का इरादा अधिकारियों को मारने का था. इसके अलावा ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह भी कहा कि हमलावर लाठी, पत्थर और ईंटों से लैस थे और उन्होंने अधिकारियों के मोबाइल, लैपटॉप और नकदी चुरा ली और वे इसे अपने साथ ले गए.