Olympic Games In India: ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करने के लिए भारत को फ्रांस का साथ मिल गया है. दरअसल, भारत के दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे लेकर शुक्रवार के दिन (26 जनवरी) एक बड़ा बयान दिया.
राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत की खेल प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि भारत के पास ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की पूरी क्षमता है. मुझे इस बात की खुशी है कि भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की इच्छा रखता है. फ्रांस अब इस प्रयास में भारत का पूरा समर्थन करेगा. भारत के पास बेहतरीन खेल प्रतिभाएं हैं और ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा भी तैयार किया जा सकता है.
बता दें कि भारत अब तक दो बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए प्रयास कर चुका है. हालांकि, 2014 के एशियाई खेलों के सफल आयोजन के बाद भारत ने 2024 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भी इच्छा जताई थी लेकिन वह सफल नहीं रही. फ़िलहाल, केंद्र सरकार का ओलंपिक खेलों की मेजबानी का सपना अभी भी पूरा नहीं हुआ है और इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है.