भगवान राम के क्रोध के कारण बीजेपी अयोध्या और चित्रकूट हार गई, अफज़ाल अंसारी का बयान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अफज़ाल अंसारी ने अपने उस बयान पर सफाई दी जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जो सीटें मिलीं वो सीएम योगी की वजह से मिलीं..!! 

यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर जीत हासिल करने वाले अफज़ाल अंसारी ने बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के क्रोध के कारण भाजपा अयोध्या और चित्रकूट सीटें हार गई। साथ ही अफज़ाल ने अपने उस बयान पर भी सफाई दी जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जो सीटें मिलीं वो सीएम योगी की वजह से मिलीं।  

अफज़ाल अंसारी ने कहा कि मोदी का जादू चला गया, योगी आए और सत्ता संभाली, मेरा बयान तर्क पर आधारित है। यदि कोई समझ जाये तो जान ले कि मेरा योगी से न तो कोई सम्बन्ध है और न ही भविष्य में कोई आशा है। 

मोदीजी को जिताने के लिए सीएम योगी ने बनारस में लगवाया 'हनुमान गियर' दरअसल इस बात को लेकर अफज़ाल का इशारा बाहुबली डॉन ब्रिजेश सिंह की तरफ था। नवनिर्वाचित सपा सांसद अफज़ाल अंसारी ने कहा कि मैंने योगी की तारीफ नहीं की है बल्कि हकीकत बयां की है। अब चाहे इसे कोई योगी की तारीफ समझे या कुछ और, मैं कुछ नहीं कर सकता। 

अफज़ाल ने आगे कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत का मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। जरूरत पड़ी तो मैं इसे उच्च सदन में भी ले जाऊंगा।' वहीं, अपनी सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में चल रहे केस पर उन्होंने कहा कि जो गाइडलाइंस 17वीं लोकसभा के लिए थीं, वो 18वीं लोकसभा के लिए लागू नहीं थीं। हां, अगर फैसला मेरे पक्ष में नहीं आया तो मैं इसे तहे दिल से स्वीकार करूंगा।' देश में कानून का राज है। 

अफज़ाल अंसारी ने कहा कि मेरी जीत के दौरान मेरी बेटियां कार्यकर्ता की तरह मेरे साथ थीं, वे पढ़ी-लिखी हैं और मुसीबत के समय उन्होंने मेरा साथ दिया। वहीं, मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की पैरोल पर उन्होंने कहा कि इस बार पिछली बार की तरह सख्ती नहीं बरती गई है। 

अफज़ाल ने कहा कि भले ही अखिलेश यादव दिल्ली (लोकसभा) जाएं, लेकिन हमारा पूरा फोकस 2027 के विधानसभा चुनाव पर है। दिल्ली को भी अखिलेश यूपी से चलाएंगे। आपको बता दें, कि हाल ही में अफज़ाल ने एक बयान में कहा था कि सीएम योगी की वजह से बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 30 सीटें मिलीं, अगर उन्होंने मेहनत नहीं की होती तो ये संख्या और भी कम हो जाती। अफज़ाल ने कहा कि पीएम मोदी का जादू खत्म हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बीजेपी की कमान संभाली।