कैबिनेट ने भाजपा के जिला कार्यालय हेतु छिन्दवाड़ा में भूमि आवंटन प्रस्ताव को दी मंजूरी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मौजा कुकड़ाजगत तहसील व जिला छिन्दवाड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 86 रकबा 1.534 हैक्टेयर में से 0.186 हैक्टेयर भूमि दी गई है…!!

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में हुई जिसमें भाजपा के जिला कार्यालय हेतु छिन्दवाड़ा में भूमि के आवंटन का प्रस्ताव मंजूर किया गया। प्रस्ताव अनुसार, मौजा कुकड़ाजगत तहसील व जिला छिन्दवाड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 86 रकबा 1.534 हैक्टेयर में से 0.186 हैक्टेयर भूमि दी गई है। 

यह भूमि भाजपा के छिन्दवाड़ा जिलाध्यक्ष को आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। यह आवंटन मप्र नजूल भूमि निर्वर्तन निर्देश, 2020 की कंडिका 39 की उपकंडिका (1) अनुसार स्थायी पट्टों पर आवंटन के लिये भू-खण्ड के 1000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के लिए बाजार मूल्य का 100 प्रतिशत प्रब्याजि तथा मप्र भू-राजस्व संहिता (भू-राजस्व का निर्धारण एवं पुननिर्धारण) नियम, 2018 के अंतर्गत निर्धारण की विहित दर से दो गुना पर वार्षिक भू-भाटक अधिरोपित कर किया गया है।