Chhatapur News: TI अरविंद कुजूर की मौत के मामले में युवती और उसके आशिक पर केस दर्ज


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Chhatpur News: सट्टा किंग पर कार्रवाई को लेकर सस्पेंस बरकरार, तीन दिन से पुलिस गिरफ्त में हैं राहुल शुक्ला..!!

Chhatpur News: छतरपुर में टीआई अरविंद कुजूर की आत्महत्या के मामले में आरोपी आशी राजा, सोनू ठाकुर पर ब्लैकमेलिंग, आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर BNS की धारा 108, 308 और SCST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों को कुछ समय बाद स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। 

इसके अलावा टीआई के करोड़ों रुपए का इनवेस्टमेंट देखने वाले सट्टा किंग राहुल शुक्ला भी तीन दिन से पुलिस गिरफ्त में है। लेकिन उस पर कार्रवाई को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। पुलिस पहले भी उसे अनेक संगीन वारदातों में राहत दे चुकी है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल शुक्ला को सागर के वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। एक जनप्रतिनिधि भी उसे बचाने को प्रयासरत हैं। जबकि टीआई को ब्लैकमेलिंग में फंसाने की योजना शुक्ला की ही बताई जा रही है। उसे कुजूर का पैसा वापस करना था। इस कारण एमडी ड्रग्स की तस्करी के मामले में भी पुलिस अब तक आगे नहीं बढ़ सकी है।

वहीं इस सुसाइड केस में लव ट्राएंगल, ब्लैकमेलिंग और महंगे गिफ्ट दिए जाने के सभी एंगल्स से भी जांच की जा रही है। 

आपको बता दें छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने के टीआई अरविंद कुजूर ने 6 मार्च को पेप्टेक कॉलोनी स्थित अपने किराए के मकान में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से पुलिस जांच में जुट गई है। जांच में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पूरा मामला लव ट्राएंगल से जुड़ा हुआ है। इस मामले में मुख्य कड़ी 21 वर्षीय आशी परमार बताई जा रही है। जांच में पता चला कि आशी और उसका ब्वॉयफ्रेंड सोनू परमार टीआई अरविंद कुजूर को ब्लैकमेल कर रहे थे। टीआई कुजूर इस प्रेम प्रसंग में बुरी तरह फंस गए थे और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

हालाँकि, लड़की की माँ ने पूरे मामले को दूसरी दिशा में मोड़ने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पहले तो इसकी जांच होनी चाहिए कि टीआई के पास इतना पैसा कहां से आया कि वह इतने महंगे उपहार दे सके।