भोपाल: प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना केन-बेतवा लिंक के लिये अब राजस्व भूमि लेने हेतु मुख्य सचिव वीरा राणा पहल करेंगी। दरअसल, इस परियोजना में पन्ना नेशनल पार्क की काफी हिस्सा आ रहा है।
वन भूमि होने से इसके एवज में पन्ना एवं छतरपुर जिलों में राजस्व भूमि ली जाना है जिन्हें वनखण्ड बनाया जाना है। परन्तु दोनों ही जिलों में अपेक्षित राजस्व भूमि चिन्हित होने के बावजूद भी इसका अंतरण वन विभाग को अब तक नहीं किया गया है। इसलिए वन विभाग के एसीएस जेएन कंसोटिया ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन में पहले से ही अधिक विलम्ब हो चुका है, इसलिये मुख्य सचिव स्तर से संबंधित जिलों के कलेक्टरों को अपेक्षित कार्यवाही जल्द करवाई जाये।