भोपाल। राज्य के नर्मदापुरम जिले में डायनासौर के अवशेष की खोज होगी। इसके निर्देश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिये हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री पूर्व में जब जर्मनी गये थे तब उन्हें एक छात्रा ने नर्मदापुरम जिले में डायनासौर के अवशेष पाये जाने की जानकारी दी थी जो उन्हें याद रही तथा हाल ही में वन विभाग की गतिविधियों पर चर्चा करने के दौरान सीएम ने ये निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के धार जिले में डायनासौर के अवशेष पाये जाते हैं तथा यहां एक डायनासौर पार्क बनाने की कार्यवाही वन विभाग कर रहा है। वन विभाग ने अब नर्मदापुरम जिले में डायनासौर के अवशेष की खोज कराने की तैयारी प्रारंभ कर दी है।