MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता और राजगढ़ लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह आज सुसनेर विधानसभा में स्थित नलखेड़ा सिद्ध शक्तिपीठ में बगलामुखी मंदिर पहुंचे. उन्होंने नलखेड़ा के प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोकसभा चुनाव में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा.

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने पीले वस्त्र पहनकर विशेष हवन अनुष्ठान किया. उन्होंने मां से आशीर्वाद लेने के बाद "वादा निभाओ पदयात्रा" शुरू की. यह पदयात्रा जिले के विभिन्न गांवों से होते हुए 21 किमी दूर गांव मोहना पहुंचेगी. यहां गांव मोहना में नुक्कड़ सभा होगी. इन नुक्कड़ सभा में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे.