भोपाल: प्रदेश में दिव्यांग विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं मोटरेट ट्रायसायकल ऑनलाईन आवेदन पर मिलेंगे। इसके लिये राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु अपने स्पर्श पोर्टल पर नवीन प्रणाली विकसित की है। अब इस पोर्टल के माध्यम से दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अपनी पात्रता अनुसार ऑनलाईन आवेदन करना होगा। 30 अक्टूबर तक आवेदन लिये जायेंगे।
आवेदनों की स्वीकृति या अस्वीकृति 15 नवम्बर तक होगी। 30 नवम्बर तक लैपटॉप एवं मोटरेट ट्रायसायकल क्रय करने की कार्यवाही होगी तथा विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर इनका वितरण किया जायेगा। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के लंबित आवेदनों का भी ऑनलाईन निराकरण कर उन्हें निर्धारित सामग्री वितरित होगी।