भोपाल। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नया फरमान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सरकारी डाक्टरों एवं कर्मचारियों को मूल पदस्थापना से अन्यत्र यथा इमरजेंसी ड्यूटी, कैंप ड्यूटी, फील्ड ड्यूटी, वीआईपी ड्यूटी, धार्मिक स्थानों पर ड्यूटी, चुनाव ड्यूटी तथा राजधानी एवं प्रदेश में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में ड्यूटी आदि में पदस्थ होने पर भी अपनी अटेन्डेंस जीपीएस बेस्ड बायो मीट्रिक अटेन्डेंस वाले सार्थक एप के माध्यम से देनी होगी।
फरमान में कहा गया है कि सार्थक एप की मूल भावना डाक्टरों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है, इसलिये अन्यत्र ड्यूटी होने पर भी वे अपनी अटेंन्डेंस एप के माध्यम से दें।