Bhopal News: राजधानी की सड़कों का हाल बेहाल, फिर धंसी सड़क, सिटी बस के पहिए तीन फीट ज़मीन में फंसे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

एमपी नगर के बाद, रायसेन रोड पर पटेल नगर में पीडब्ल्यूडी रोड पर एक सिटी बस के पहिए धंस गए, बस के पहिए सड़क में करीब तीन फीट धंस गए, जिससे करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा..

राजधानी की सड़कों की जर्जर हालत एक बार फिर सामने आई है। एमपी नगर के बाद, रायसेन रोड पर पटेल नगर में पीडब्ल्यूडी रोड पर एक सिटी बस के पहिए धंस गए। बस के पहिए सड़क में करीब तीन फीट धंस गए। जिससे करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। 

काफी मशक्कत के बाद भी जब पहिए नहीं निकले, तो क्रेन बुलानी पड़ी। बस के हटते ही ट्रैफिक पुलिस ने क्षतिग्रस्त हिस्से पर प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए।

कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं..

प्रदेश कांग्रेस ने इसका एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है, कि मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में लगातार धंसता जा रहा है! राजधानी भोपाल में घटिया सड़क में बस धंस गई!  मोहन जी, कहीं सड़क 8 फीट धंसी, कहीं बस का पहिया: अब आपकी सरकार को और कितना नीचे गिरना बाकी है?

दरअसल, दो दिन पहले बोर्ड ऑफिस चौराहे से ज्योति सिनेमा तक की सड़क अचानक धंस गई थी। यह हादसा पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रहा था। हालांकि पीडब्ल्यूडी ने देर रात इसकी मरम्मत कर दी, लेकिन अगले ही दिन रायसेन रोड स्थित पटेल नगर में पीडब्ल्यूडी की सड़क में एक सिटी बस के पहिए फंस गए। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो रहा है।

यातायात पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बस को बाहर निकाला, फिर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से पर बैरिकेडिंग कर दी, ताकि कोई वाहन दोबारा उसमें न फँसे। बताया जा रहा है कि यह पीडब्ल्यूडी की सड़क है। वहीं, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का दावा है कि मुख्य सड़क पीडब्ल्यूडी की ज़रूर है, लेकिन जिस हिस्से में बस के पहिए फँसे थे, वह काफ़ी दूर है।