भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने धार एवं झाबुआ जिले में फैले सरदारपुर खरमौर अभयारण्य का 348.12 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र डिनोटिफाई कर दिया है। इससे स्थानीय किसानों को अपनी भूमि के क्रय एवं विक्रय में प्रतिबंध से मुक्ति मिल गई है।
अब डिनोटिफिकेशन के बाद धार एवं झाबुआ जिले की तहसील सरदारपुर, पेटलावद एवं रामा के वनमंडल धार एवं झाबुआ के वन परिक्षेत्र सरदारपुर, पेटलावद एवं झाबुआ का 132.8344 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में यह सरदापुर खरमौर अभयारण्य रहेगा।
इसमें आरक्षित वन 36.0636, संरक्षित वन 95.9077 तथा राजस्व क्षेत्र 0.8631 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र शामिल रहेगा। दरअसल जो क्षेत्र डिनोटिफाई किया गया है वह अभयारण्य का राजस्व क्षेत्र ही है। इस अभयारण्य का गठन 4 जून 1983 को हुआ था।
इस अभयारण्य में वर्ष 2020-21 में 6, वर्ष 2021-22 में 6 तथा वर्ष 2022-23 में 5 दुर्लभ खरमौर पक्षी देखे गये थे परन्तु उसके बाद अब तक ये पक्षी नहीं देखे गये। इस अभयारण्य पर पिछले पांच साल में वन विभाग ने कुल 57 लाख 30 हजार रुपये व्यय किये हैं।