इंटरपोल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर के विरूद्ध की गई कार्यवाही हेतु एमपी एसटीएसएफ को दी बधाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ताशी शेरपा जो मूल रूप से चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत का निवासी है, जिसे नौ साल की कड़ी मेहनत के बाद 25 जनवरी 2024 को अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत-नेपाल, के पास सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में गिरफ्तार किया गया था..!!

भोपाल: फ्रांस में स्थित इंटरपोल मुख्यालय ने मप्र के वन विभाग की स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर ताशी शेरपा को गिरफ्तार करने एवं न्यायालय द्वारा 5 वर्ष की सजा देने पर बधाई भेजी है। ताशी शेरपा जो मूल रूप से चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत का निवासी है, जिसे नौ साल की कड़ी मेहनत के बाद 25 जनवरी 2024 को अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत-नेपाल, के पास सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी शेरपा को न्यायालय द्वारा 9 मई 2025 को 5 वर्ष की सजा से दोषी ठहराया गया।

इंटरपोल मुख्यालय ल्योन, फ्रांस से 10 जून 2025 जारी पत्र से मप्र शासन वन विभाग की स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को अंतर्राष्ट्रीय वाघ तस्कर ताशी शेरपा के सफलापूर्वक अभियोजन पूर्ण कर सजा दिलवाने की उत्कृष्ट कार्यवाही हेतु बधाई पत्र भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि इंटरपोल, जिसे आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन कहा जाता है, एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो 195 से अधिक देशों ने मिलकर बनाया है। यह दुनिया भर में पुलिस एवं अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सहयोग और अपराध नियंत्रण की सुविधा प्रदान करता है। इंटरपोल द्वारा पूर्व में भी 3 बार एसटीएसएफ के कार्यों की सराहना की जा चुकी है।

शेरपा प्रकरण में एक और सरगना जेई तमांग उर्फ पसांग लिमी फरार है जिसके विरूद्ध इंटरपोल के द्वारा रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया गया है। इस प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसटीएसएफ के शासकीय सेवकों / वनाधिकारी को शासन स्तर से भी पुरस्कृत किया जावेगा।