आपने शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, गोविंदा समेत न जाने और कितने बॉलीवुड सेलेब्स के जैसे हूबहू दिखने वाले फैन्स को देखा होगा। जो एकदम उनके जैसे ही चलते हैं। बोलते हैं और एक्सप्रेशन भी उनके जैसे ही देते हैं। हालांकि कई तो वाकई चौंका देते हैं लेकिन कुछ बहुत निराश भी कर देते हैं। इसी बीच अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख सभी एक बार को धोखा खा रहे हैं कि ये सच में करीना कपूर खान हैं या कोई और।
सोशल मीडिया अब इतना फैल चुका है कि कोई भी अपनी क्रिएटिविटी से सबका ध्यान खींच ही लेता है। फिर चाहे वो एक फोटो पोस्ट करे या पूरा का पूरा वीडियो बना डाले। अब नई दिल्ली की रहने वाली एक फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद फैन्स का तो मुंह खुला का खुला ही रह गया है। वीडियो में अस्मिता गुप्ता नाम की लड़की बजरंगी भाईजान के गाने कितन कुक-डू-कू गाने पर बिलकुल करीना कपूर की तरह गेटअप लेकर डांस कर रही है। वैसी ही शक्ल । वैसे ही एक्सप्रेशन्स । वैसे ही लिप सिंक। साथ ही इस क्लिप के साथ उसने कई सारे हैशटैग्स लगाए हैं, जिसमें एक करीना कपूर के नाम का भी है।
अच्छा ये पहली बार नहीं, जब करीना की हमशक्ल सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। पहले भी कई आई लेकिन अस्मिता को टक्कर कोई नहीं दे पाया। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गया है। एक यूजर ने लिखा- तुम तो बिल्कुल ही करीना कपूर की तरह दिख रही हो । एक ने कहा, इसे देखकर सैफ भी अब कंफ्यूज हो जाएंगे। एक ने लिखा- ये असली नहीं है। आप कैसे इतनी परफेक्ट हो सकती हैं। एक ने कहा- मुझे तो सेकेंड भर के लिए कहा कि मैं करीना कपूर को ही देख रहा हूं।