Bhopal News: कई लोगों को रौंदते हुए निकली अनियंत्रित स्कूल बस, हादसे में एक युवा नर्सिंग स्टॉफ की मौत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Bhopal News: शुरुआती जांच में हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, ड्राइवर मौके से फरार, 5-6 लोग गंभीर रुप से घायल, एक महिला की मौत..!!

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर रफ्तार का कहर बरपा है। हुआ यूं कि बाणगंगा चौराहे पर तेज रफ्तार, अनियंत्रित स्कूल बस ने आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवा नर्सिंग स्टाफ आयशा खान की मौत हो गई जबकि 5-6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आयशा की इसी महीने की 14 तारीख को शादी होनी थी।

हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है, कि बस बेकाबू होकर लोगों को कुचलती नजर आ रही है। शुरुआती जांच में बताया गया है कि हादसे की वजह ब्रेक फेल होना थी। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बस रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक की ओर जा रही थी।

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों के पीछे से एक तेज रफ्तार स्कूल बस आ रही है। सबसे पहले बस ने एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद जब तक कोई कुछ समझ पाता, बस ने सिग्नल पर खड़ी 4-5 बाइक और एक स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान स्कूटर सवार एक बच्ची बस के आगे फंस गई और कुछ दूर तक घसीटती चली गई। 

CCTV वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवती स्कूटर समेत उछलकर बस के आगे फंस गई। वह करीब 50 फीट तक घसिटती चली गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि बस चालक चिल्ला रहा था- चल-चल लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, हादसा हो गया। हादसे के तुरंत बाद बस चालक बस छोड़कर भाग गया।

हादसे में जान गंवाने वाली युवती का नाम आयशा खान था। वह जेपी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी। आयशा मुल्ला कॉलोनी की रहने वाली थी। घर लौटते समय वह इस हादसे का शिकार हुई। आयशा की शादी इसी महीने की 14 तारीख को होनी थी। उसकी मां शादी के कार्ड बांटने गई हुई थी, तभी उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली।

टीटी नगर थाने के प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि घटना के बाद बस चालक फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है। बस को कब्जे में ले लिया है। घायलों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। ऐसी भी खबरें हैं कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नवंबर 2024 में ही एक्सपायर हो गया था।

यह बस आईपीएस स्कूल में रजिस्टर्ड है। पुलिस का कहना है कि संबंधित स्कूल को नोटिस जारी कर बस के फिटनेस सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। बस बाणगंगा घाटी की से नीचे आ रही थी, तभी उसके ब्रेक फेल हो गए।