भोपाल: वन विहार पार्क में किंग कोबरा यानि नागराज की ब्रीडिंग हेतु इंदौर जू से मादा किंग कोबरा लाई जायेगी। इसकी स्वीकृति राज्य शासन ने दे दी है तथा अब नियमानुसार केंद्र सरकार के केंद्रीय चिडियाघर प्राधिकरण से ट्रांसलोकेशन की मंजूरी ली जायेगी।
कर्नाटक से दो नर किंग कोबरा वन विहार लाने की स्वीकृति केंद्र पहले ही दे चुका है तथा अब इंदौरी जू से मादा किंग कोबरा लाने की स्वीकृति केंद्र सरकार के केंद्रीय चिडियाघर प्राधिकरण से लेने पत्र भेजा जायेगा। दरअसल मुख्यमंत्री ने घोषणा की हुई है कि प्रदेश में किंग कोबरा बसाये जायेंगे क्योंकि मप्र में कोबरा सर्प तो पाये जाते हैं परन्तु किंग कोबरा नहीं है।