भोपाल। सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कारीगोही में जायतमल बाबा स्वसहायता समूह द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेंहू में से लगभग 93 लाख रुपये का 3 हजार 860 क्विंटल गेंहू नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में जमा न कर गबन किया।
जिन किसानों को इस गेंहू का भुगतान हुआ उन 57 किसानों के बैंक खाते होल्ड किये गये। इसकी जांच कलेक्टर सतना द्वारा कराई गई जिसके आधार पर नौ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई तथा पुलिस इसकी विवेचना कर रही है।
होल्ड वाले किसानों को भुगतान कब तक होगा इसकी समय सीमा नहीं बताई जा सकती है। इस मामले में तत्कालीन जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला आपूर्ति अधिकारी सतना एवं हल्का पटवारी के विरुध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।