भोपाल के मास्टर प्लान के लिये 18 तालाबों का एफटीएल नये सिरे से तय होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जल संसाधन विभाग ने इसके लिये पांच अधिकारियों की समिति तय कर दी है जो इस कार्य को करेगी..!

भोपाल। राजधानी भोपाल के मास्टर प्लान 2047 के लिये भोपाल स्थित 18 जलाशयों का एफटीएल यानि फुल टैंक लेवल नये सिरे से तय होगा। इसके लिये टीएनसीपी ने जल संसाधन विभाग को कार्यवाही करने के लिये लिखा है। 

इन 18 जलाशयों में से जो जलाशय जल संसाधन विभाग के पास हैं, उनका एफटीएल जल संसाधन विभाग मय शेप फाईल के साथ नये सिरे से तैयार करेगा।

जल संसाधन विभाग ने इसके लिये पांच अधिकारियों की समिति तय कर दी है जो इस कार्य को करेगी। इसमें एसई सुश्री मेघा चौरे, ईई नितिन कुहीकर, एई संयम झांझरी, डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर बृजेन्द्र बघेल एवं एई सुश्री यशी शर्मा नियुक्त किये गये हैं।