छिन्दवाड़ा जिले में पांच साल में 186 आदिवासियों की भूमि सामान्य मद में बदली


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

भूमि को परिवर्तित किये जाने का कारण आवेदक के आवेदन पत्र एवं कथन में उल्लेखित है जिसका उल्लेख अंतिम आदेश में किया गया है..!!

भोपाल:जिला छिन्दवाड़ा अंतर्गत माह जनवरी 2020 से माह जून 2025 तक 186 आदिवासियों की भूमि को मप्र भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165 के तहत सामान्य मद में परिवर्तित किया गया है।

भूमि को परिवर्तित किये जाने का कारण आवेदक के आवेदन पत्र एवं कथन में उल्लेखित है जिसका उल्लेख अंतिम आदेश में किया गया है।