Bihar Election 2025: तरारी से जनसुराज पार्टी उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह की मौत, काउंटिंग के दौरान आया अटैक


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

भोजपुर जिले के तरारी से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह की पटना में हार्ट अटैक से मौत हो गई, वे रिटायर्ड टीचर थे, चुनाव में उन्हें 2,271 वोट मिले कैंपेन के दौरान भी उन्हें हार्ट अटैक आया, उनकी मौत से पूरे इलाके में दुख की लहर दौड़ गई..!!

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों वाले दिन एक दुखद घटना हुई। भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार को हार्ट अटैक आया और नतीजों वाली रात यानि कि 14 नवंबर को ही उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रशेखर सिंह को 31 अक्टूबर को चुनाव कैंपेन के दौरान पहला हार्ट अटैक आया था। उन्हें पटना के रूबन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने किडनी फेलियर की भी पुष्टि की।

14 नवंबर को, जिस दिन नतीजे घोषित हुए, उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। उन्हें शाम करीब 4 बजे दूसरा हार्ट अटैक आया और शाम करीब 7 बजे उनकी मौत हो गई। मेडिकल कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। 

चंद्रशेखर सिंह कुरमुरी गांव के रिटायर्ड हेडमास्टर थे। उनका किसी पॉलिटिकल परिवार से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन उनकी सादगी और ईमानदारी ने उन्हें लोकल लेवल पर काफी इज्ज़त दिलाई।

भोजपुर जिले की तरारी सीट के लिए पहले फेज में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी। नतीजों में BJP के विशाल प्रशांत 11,464 वोटों के मार्जिन से जीते। वहीं, जनसुराज के चंद्रशेखर सिंह को सिर्फ 2,271 वोट मिले। 

यह चुनावी हार और कैंडिडेट की मौत, दोनों ही जनसुराज पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है। नेताओं ने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं।