भोपाल। राज्य शासन ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों के भण्डारण कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग देने वाले एम.पी. भण्डार निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगियों एवं संविदा कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
ऐसे पात्र कर्मियों, जो बोनस अधिनियम के अंतर्गत बोनस प्राप्त करने की श्रेणी में नहीं आते, को एक माह के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
भण्डार निगम के संचालक मंडल द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। यह प्रोत्साहन केवल उन कर्मियों को मिलेगा जिन्होंने उपार्जन एवं भण्डारण कार्य में निष्ठापूर्वक भागीदारी की हो।
वे कर्मचारी जो उपार्जन अवधि में 15 दिन या अधिक अवकाश पर रहे हों, स्थानांतरण आदेश का पालन न किया हो या किसी प्रकार की अनियमितता में संलिप्त पाए गए हों, इस प्रोत्साहन के अधिकारी नहीं होंगे।
प्रोत्साहन राशि की गणना 31 मई 2025 को देय मूल वेतन के आधार पर की जाएगी। जिन कर्मियों की सेवा रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के दौरान आरंभ या समाप्त हुई है, उन्हें यह राशि समानुपातिक आधार पर प्राप्त होगी। यह निर्णय राज्य शासन की उस भावना का प्रतीक है, जो समर्पित कर्मियों के परिश्रम को सम्मान देने की दिशा में अग्रसर है।
डॉ. नवीन आनंद जोशी