भोपाल:खनिज विभाग के अनुसार, केंद्र सरकार ने मप्र खनिज निगम को जमतरा मोरडोंगरी ब्लाक के 660 हैक्टेयर में प्लेटिनियम समूह की धातुओं की खोज हेतु स्वीकृति दी है तथा खोज का कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है।
सर्वे कार्य पूर्ण होने तक खनिज उपलब्धता वाले निजी एवं शासकीय व अन्य भूमि के खसरों की जानकारी दी जाना संभव नहीं है, इसलिये निजी भूमि को अधिग्रहण करने की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
डॉ. नवीन आनंद जोशी