सीनियर IAS दीपक सिंह ने मंगलवार को कमिश्नर इंदौर का पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व इंदौर के नवागत संभागायुक्त दीपक सिंह ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इससे पहले भी दीपक सिंह इंदौर में पदस्थ रह चुके हैं।
दीपक सिंह छह साल पहले इंदौर के एडीएम रह चुके है। इसके अलावा वे लंबे समय तक आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी रहे है। आईडीए सीईओ के बाद वे धार कलेक्टर बनाए गए थे। बुरहानपुर कलेक्टर भी वे रह चुके हैं। अभी वे ग्वालियर संभाग के कमिश्नर थे।
इंदौर के संभागायुक्त रहे माल सिंह का नाम पिछले दिनों हरदा पटाखा फैक्ट्री मामले में उछला था। उन्होंने पटाखा फैक्ट्री मालिक को स्टे दे दिया था। तब से ही उनके तबादले के कयास लगाए जा रहे थे।