भोपाल में गौकशी को लेकर हंगामा, महापौर के बंगले के बाहर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मेयर के इस्तीफे की मांग की और कहा कि नगर निगम के संरक्षण के बिना यह धंधा नहीं चल सकता..!!

राजधानी में गौकशी के आरोपों को लेकर बुधवार 21 जनवरी को हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। भोपाल महापौर मालती राय के घर के बाहर बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन स्लॉटर हाउस में गौमांस मिलेन के विरोध में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने महापौर के घर के बाहर लगे बैनर और पोस्टर फाड़ दिए और महापौर के घर के बाहर लगी नेमप्लेट पर भी कालिख पोत दी।   

बता दें, कि भोपाल में बीफ स्मगलिंग के खिलाफ हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर मेयर के बंगला का घेराव कर, इस्तीफे की भी मांग की। हिंदू संगठनों का कहना है, कि नगर निगम के संरक्षण के बिना धंधा नहीं चल सकता।

प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया और बंगले के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी। हिंदू उत्सव समिति और दूसरे संगठनों का आरोप है कि शहर में गौकशी का एक पुराना नेटवर्क एक्टिव है, लेकिन इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। संगठनों का कहना है कि जब तक पूरे नेटवर्क और इसके मास्टरमाइंड के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। 

संगठनों ने 17 दिसंबर, 2025 को एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर के सामने पकड़े गए मीट से भरे ट्रक का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस समय ट्रक में बड़ी मात्रा में संदिग्ध मीट मिला था। इस मामले में स्लॉटरहाउस संचालक असलम चमड़ा को जेल हुई थी, लेकिन एक्टिविस्ट का आरोप है कि यह तो बस एक कड़ी है, जबकि पूरा नेटवर्क अभी भी एक्टिव है।

संगठनों का कहना है, कि मेयर को नगर निगम इलाके में चल रहे स्लॉटरहाउस और गैर-कानूनी मीट के धंधे में सीधे दखल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा नेटवर्क नगर निगम की जानकारी के बिना काम नहीं कर सकता।