भोपाल: राज्य सरकार के विमानन विभाग ने अपने क्रियाशील डबल इंजन स्टेट हेलीकॉप्टर एयरबस ईसी 155 के बीमा के लिये इंश्योरेंस कंपनियों से ऑफर बुलवाये हैं। ऐसा पहली बार किया जा रहा है क्योंकि पिछला बीमा में करीब 50 लाख रुपये की राशि प्रीमियम में ली गई थी। यह बीमा 18 अक्टूबर 2024 के बाद से एक साल का होगा। जो इंश्योरेंस कंपनी बीमा के लिये प्रीमियम की कम दर देगी, उससे ही बीमा करवाया जायेगा।
उक्त हेलीकॉप्टर का क्रय 70 करोड़ 61 लाख 25 हजार रुपयों में वर्ष 2011 में किया गया था। डेपरिशियेसन निकालने के बाद आने वाले मूल्य पर इस हेलीकॉप्टर का बीमा किया जायेगा। बीमा में सभी प्रकार के जोखिमों को कवर करना होगा जिसमें हेलीकॉप्टर में बैठने वाले यात्रियों का भी बीमा रहेगा।