भोपाल: मप्र विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायक जयंत मलैया को विधानसभा की सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति में सदस्य नियुक्त किया है और उन्हें सभापति बनाया गया है।
दरअसल पहले इस समिति में विधायक डा. सीतासरन शर्मा सदस्य एवं सभापति थे परन्तु उन्होंने 12 सितम्बर 2024 को इस समिति के सदस्य एवं सभापति पद से इस्तीफा दे दिया था जिससे समिति में एक स्थान रिक्त था। इस समिति में विघायक रमेश मेंदोला, अनिल जैन, शरद कोल, राजकुमार कर्राहे, प्रताप ग्रेवाल एवं भंवर सिह शेखावत पूर्व से ही सदस्य हैं।