दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति मामले में CBI ने बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। यहां से कोर्ट की इजाजत के बाद CBI ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है, कि सुनवाई के दौरान ही केजरीवाल का शुगर लेवल गिर गया। इसके बाद उन्हें कोर्ट रूम से बाहर लाया गया और चाय और बिस्कुट दिया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। इससे पहले ईडी ने दिल्ली सीएम को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।