MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) इस चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए पूरी ज़ोर आजमाइश में लगी हुई हैं. हालांकि, कांग्रेस सत्ता वापसी और बीजेपी सत्ता बरक़रार रखने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई हैं.
शायद इसलिए इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प रहने वाला हैं क्योंकि अब तब कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही आमने-सामने का मुकाबला देखा जाता रहा है. लेकिन, पहली बार आप (AAP) ने मध्यप्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया हैं.
इसके लिए जमीनी स्तर पर भी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. सूची को अंतिम रूप देने के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.
हालांकि, उससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 20 अगस्त को रीवा में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान मतदाताओं को आम आदमी पार्टी की 'गारंटी' की घोषणा कर सकते हैं.
20 अगस्त को BJP के भी दो बड़े प्रोग्राम-
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बैठक के बाद बीजेपी 20 अगस्त को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के रिपोर्ट कार्ड को जारी करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रहीं है.
जिसमें खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं. वहीं, ग्वालियर में भी 20 अगस्त को ही बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी.