मध्यप्रदेश ने आंध्रपदेश को रोमांचक मुकाबले में महज चार रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। मैच के चौथे दिन आंध्रप्रदेश को जीत के लिए 75 रन और मध्यप्रदेश को 6 विकेट चाहिए थे। मध्यप्रदेश के गेंदबाज़ों ने 6 विकेट झटक अंतिम चार में स्थान बना लिया।
मध्यप्रदेश के लिए दूसरी पारी में अनुभव अग्रवाल ने लिए 6 विकेट लेकर जीत की राह तय की जबकि स्टार गेंदबाज आवेश खान को एक भी विकेट नहीं मिला। कुलवंत ने दो विकेट लेकर अनुभव का बेहतरीन साथ दिया।
इससे पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 234 रन बनाये थे वहीं आंध्रप्रदेश की पहली पारी 172 रनों पर ही सिमट गई थी। दूसरी पारी में MP की टीम केवल 172 रन ही बना सकी थी। आंध्र को यह मुकाबला जीतने के लिए 169 रन बनाने थे लेकिन टीम अपने लक्ष्य से चार रन दूर रह गई।