स्टोरी हाइलाइट्स
मुंबई: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान अपने डांस और फिटनेस को लेकर इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर भी मलाइका की लाखों की फॉलोविंग है....
जिम करते - करते डांस करने लगी मलाइका अरोड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल...
मुंबई: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान अपने डांस और फिटनेस को लेकर इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर भी मलाइका की लाखों की फॉलोविंग है. आज मलाइका ने एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही खूब वायरल हो रहा है. एक अलग ही अंदाज में जिम में डांस करती मलाइका के इस वीडियो को उनके फैंस की खूब तारीफ मिल रही हैं.
वीडियो में मलाइका जिम में कमर हिलाती दिख रही हैं. जिम में हॉट पैंट और क्रॉप टॉप में वह डांस करती दिख रही है. साथ ही डांस करते हुए अपनी फिटनेस को भी दिखा रहीं है. देखिए मलाइका का वह वीडियो जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.
malaika arora new video:
[video width="640" height="800" mp4="https://www.newspuran.com/wp-content/uploads/2021/03/162003005_299166074964629_5490338912480324600_n.mp4"][/video]