MP Forest: राज्य शासन ने 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे वन-बल प्रमुख एक पाटिल की जगह प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी असीम श्रीवास्तव को वन बल प्रमुख के पद पर प्रस्तुत करने के आदेश जारी कर दिए। वह 1 फरवरी को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इसके अलावा अन्य अधिकारियों की पदस्थापना की फाइल मंत्रालय में लंबित है।
लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक, वन विकास निगम के एमडी के अलावा आधा दर्जन आईएफएस अधिकारियों को पदस्थ किए जाने का प्रस्ताव मंत्रालय में 20 दिनों से लंबित है। सूत्रों के अनुसार, लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक के पद पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वर्किंग प्लान डॉ. अतुल श्रीवास्तव और वन विकास निगम के एमडी के पद पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन-एक आरके यादव को पदस्थ किया जाना प्रस्तावित है।
इसके अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विभाग ठाकुर को पीसीसीएफ वर्किंग प्लान और वन विकास निगम में पदस्थ विवेक जैन को पीसीसीएफ प्रशासन-एक के पद पर सदस्य किए जाने की अनुशंसा की गई है।
महकमे में कई पद रिक्त-
वन विभाग में आधा दर्जन से अधिक पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं। आईएफएस अधिकारी अपनी पदस्थापना की बांट जोह रहें है। मसलन, बैतूल सर्कल में सीएफ के पद, होशंगाबाद, उत्तर बालाघाट, मंडला में डीएफओ और सामाजिक वानिकी में भोपाल को छोड़कर सभी सर्किलों में सीएफ के पद खाली पड़े हैं।
वन विभाग में वर्किंग प्लान के पद पर पोस्टिंग अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है किंतु इन पदों पर भी पदस्थापना नहीं हो पा रही है। जबकि, वन मंत्री के यहां आदेश की प्रत्याशा में वित्तीय सेवा के अधिकारी अघोषित तौर पर काम कर रहे हैं।