शहडोल में करूणेन्द्र सिंह के घर से भालू के नाखून और जंगली सूअर के दांत बरामद


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आरोपी करूणेन्द्र सिंह के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09, 39,42 44,48A, 49B 51 एवं 57 के तहत वन अपराध (प्रकरण क्र. 20200/19) दर्ज किया गया..!!

भोपाल: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल एलएल उइके के निर्देशन पर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पन्द्रे और उनकी टीम ने बीएसएनएल ऑफिस के पास रहने वाले करूणेन्द्र सिंह पिता दादूलाल सिंह के निज निवास से भालू के नाखून और जंगली सूअर के दांत बरामद किया गया। आरोपी करूणेन्द्र सिंह के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09, 39,42 44,48A, 49B 51 एवं 57 के तहत वन अपराध (प्रकरण क्र. 20200/19) दर्ज किया गया। 

क्या-क्या बरामद

* 21 नग खाली कारतूस (12 बोर बंदूक के )
* 3 नग जिंदा कारतूस (12 बोर बंदूक के )
* 1 काला रेकजीन बेल्ट (कारतूस रखने वाला)
* 1 नग भालू का नाखून 6.5cm
* 2 नग जंगली सुअर के दांत (5cm एवं 8.5cm)
* 1 नग जंगली सुअर का दांत चांदी का छल्ला सहित 9 cm 7. 02 नग जिंदा कारतूस (1 नग 0.22mm 01 नग 315 बोर बंदूक का)
* 1 लोहे का सिलेण्ड्रकल आकार का कारतूसनुमा पाईप