ओरछा के यथार्थ हॉस्पिटल पर IT का छापा, स्टाफ के मोबाइल फोन जब्त


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अधिकारी कई घंटे से हॉस्पिटल के अंदर हैं और दस्तावेजों की जांच कर रहे है..!

मध्यप्रदेश के निवाड़ी में यथार्थ हॉस्पिटल पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। निवाड़ी के ओरछा तिगैला स्थित देश के मशहूर यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की एक शाखा पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है, लगातार कार्रवाई चल रही है।

अधिकारी कई घंटे से हॉस्पिटल के अंदर हैं और दस्तावेजों की जांच कर रहे है।  बता दें कि यथार्थ ग्रुप देश के जाने माने हॉस्पिटल ग्रुप है, जिसकी देश में अलग-अलग ब्रांच हैं।

चुनाव से पहले इनकम टैक्स विभाग की इतनी बड़ी कार्रवाई से लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचते ही अधिकारियों ने स्टाफ के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है।