वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व के 8 किमी में बिछेगी आप्टीकल फायबर केबल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इसके लिये राज्य सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है तथा कंपनी को 0.4 हैक्टयर वन भूमि के उपयोग की भी अनुमति दे दी है..!!

भोपाल: प्रदेश के तीन जिलों सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलों में फैले वीरांगना टाईगर रिजर्व के 8.069 किमी में ओएफसी यानि आप्टीकल फायबर केबल डाली जायेगी। यह केबल जियो डिजिटल फायबर लिमिटेड भोपाल डालेगी। इसके लिये राज्य सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है तथा कंपनी को 0.4 हैक्टयर वन भूमि के उपयोग की भी अनुमति दे दी है।

यह केबल वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व एवं इसके इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत पांडाझिर-सिंग्रामपुर मार्ग के किनारे-किनारे राइट आफ वे में डाली जायेगी। चूंकि इस केबल के डलने से स्थानीय ग्रामीणों को दूरसंचार की सुविधा उपलब्ध होगी इसलिये वन एवं वन्यप्राणियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाने एवं रात्रि में कार्य न करने की शर्त पर यह अनुमति दे गई है। उल्लेखनीय है कि वन क्षेत्र प्रदेश का सातवां टाईगर रिजर्व है जोकि 20 सितम्बर 2023 को अधिसूचित किया गया है।