राज्य वन्य प्राणी बोर्ड भंग होगा, नया बनेगा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इसका प्रस्ताव वन मुख्यालय की वन्यप्राणी शाखा ने राज्य शासन को भेज दिया है..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित राज्य वन्य प्राणी बोर्ड भंग होगा तथा इसके स्थान पर नया बोर्उ गठित होगा। इसका प्रस्ताव वन मुख्यालय की वन्य प्राणी शाखा ने राज्य शासन को भेज दिया है। यह कार्यवाही, शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के कारण हुई है। वन्य प्राणी शाखा ने नये बोर्ड में नियुक्त किये जाने वाले नये सदस्यों के नाम भी प्रस्तावित कर दिये हैं।