MP News: सुदीप सिंह बन सकते हैं पीसीएस कैंपा


Image Credit : x

स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: वन विकास निगम के प्रबंध संचालक राकेश कुमार यादव और महेंद्र सिंह धाकड़ पीसीसीएफ कैंपा 31 अक्टूबर को रिटायर्ड हो रहे हैं..!!

MP News: वन विभाग में  अक्टूबर माह में को पीसीसीएफ कैंपा और  प्रबंध संचालक वन विकास निगम के पद रिक्त हो रहे हैं। पीसीसीएफ कैंपा पद के लिए पीसीसीएफ समन्वय सुदीप सिंह के बनाया जाना लगभग तय है। इस पद तक पहुंचने के लिए सिंह अभी से सक्रिय हो गए हैं।

वन विकास निगम के प्रबंध संचालक राकेश कुमार यादव और महेंद्र सिंह धाकड़ पीसीसीएफ कैंपा 31 अक्टूबर को रिटायर्ड हो रहे हैं। इनके सेवानिवृत होने पर 1992 बैच के दो आईएफएस अधिकारियों में पीसीसीएफ समन्वय  सुदीप सिंह और पीसीसीएफ पुरुषोत्तम धीमान में से ही कैंपा और एमडी वन विकास निगम के पद पर पदस्थ किया जाना है। पीसीसीएफ कैंपा के पद पर पदस्थ होने के लिए दोनों ही अफसर दावेदारी कर रहें है।

इसकी मुख्य वजह है कि कैंपा शाखा से हर वित्तीय वर्ष में 700-750 करोड़ रूपये का बजट रिलीज किया जाता है। सूत्रों का कहना है कि सुदीप सिंह को पीसीसीएफ कैम्पा बनवाने के लिए सीएस की दौड़ से बाहर हो चुके एसीएस वकालत कर रहें है। बताया यह भी जा रहा है कि मौजूदा एसीएस फारेस्ट अशोक वर्णवाल भी सीनियर एसीएस की पसंद रोड नहीं अटकाएंगे। उधर पीसीसीएफ कैंपा के दूसरे दावेदार पुरुषोत्तम धीमान है, जिन्हें वन विभाग के शीर्षस्थ अधिकारी पंसद करते है।वैसे विभाग में सबसे प्रमुख एवं संवेदनशील संरक्षण  शाखा में पीसीसीएफ का पद जुलाई से रिक्त हैं। अतिरिक्त प्रभार से कार्य संचालित किया जा रहा है।