विभाष ठाकुर पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पदोन्नति के बाद उनकी पदस्थापना के नवीन आदेश पृथक से जारी किये जायेंगे..!!

भोपाल: राज्य शासन ने एपीसीसीएफ वन विभाग विभाष ठाकुर को पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत किया है। 

अभी वे राज्य लघु वचनोपज संघ में एमडी के प्रभार में हैं। पदोन्नति के बाद उनकी पदस्थापना के नवीन आदेश पृथक से जारी किये जायेंगे।