जल जीवन मिशन से जलसंसाधन विभाग को हुआ पाईपों का टोटा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जल संसाधन विभाग को अपनी प्रेशराईज्ड पाईप सिंचाई योजनाओं के लिये बाजार में पाईप नहीं मिल पा रहे हैं और उसकी सिंचाई योजनायें विलम्बित हो रही हैं..!!

भोपाल: प्रदेश में जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा इसमें भारी मात्रा में पाईपों का उपयोग हो रहा है। इससे जल संसाधन विभाग को अपनी प्रेशराईज्ड पाईप सिंचाई योजनाओं के लिये बाजार में पाईप नहीं मिल पा रहे हैं और उसकी सिंचाई योजनायें विलम्बित हो रही हैं। 

इस स्थिति से निपटने के लिये अब जल संसाधन विभाग ने अपनी सिंचाई परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने के लिये अन्य विकल्पों का अध्ययन करने के लिये बोधी भोपाल के मुख्य अभियंता अनिल सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इसमें 11 अन्य इंजीनियर अधिकारी सदस्य नियुक्त किये हैं। 

समिति से कहा गया है कि वह समस्त प्रकार के पाईप्स एवं तकनीकी मापदण्डों को ध्यान में रखते हुये अन्य विकल्पों का सुझाव अपनी स्पष्ट अनुशंसा एवं उसके स्पेसिफिकेशन सहित उन पाईप्स की दरों को यूएसआर में शामिल करने हेतु एक माह के भीतर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करे।