Chhatarpur News: छतरपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात । यहां थाने में पदस्थ टीआई अरविंद कुजूर ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। टीआई ने अपने बंगले पर इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना से इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया।
टीआई कुजूर की रहस्यमय मौत के मामले में उनकी कथित प्रेमिका आशी राजा को पुलिस ने हिरासत में लिया। कहा जा रहा है, कि आशी राजा से पूछताछ के बाद टीआई की मौत से जुड़े कई राज खुल सकते है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। टीआई ने अपने बंगले पर इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को कनपटी में गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार को घटी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन के अलावा तमाम पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर पेप्टिक टाउन स्थित निजी बंगले में रहते थे। जहां उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कमरे की खिड़की तोड़ी। फिर वह टीआई के कमरे में दाखिल हुए।
मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी ने बताया कि टीआई अरविंद कुजूर कोतवाली थाने में पदस्थ थे। गुरुवार को उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने दो गोलियां चलाईं, एक चूक गई और दूसरी उसकी गर्दन में लगी।